जौनपुर:स्थानीय कस्बे के तखागंज बाजार में चल रहे श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा


बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के तखागंज बाजार में चल रहे सप्तदिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा व्यास परमपूज्य संत उमादास महराज ने शिव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मनुष्य अपने सत्कर्मों से ही महान बनता है। प्रत्येक मनुष्य को मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए कोई भी कार्य करना चाहिए जिससे कि समाज व राष्ट्र का भला हो। कथा के द्वितीय दिवस का शुभारंभ कथा व्यास पूज्य उमादास जी महाराज के माल्यार्पण करने के पश्चात प्रारम्भ हुआ। अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य यज्ञमान भैयालाल साहू, जगमोहन साहू, राजनाथ निगम (अध्यक्ष जय माँ काली फाउंडेशन ट्रस्ट), बृजमोहन गुप्ता (कोषाध्यक्ष जय माँ काली फाउंडेशन ट्रस्ट), शनि निगम, विकाश निगम, श्री राम जानकी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के महंत सर्वेश जी महाराज, अभयराज यादव, रूपधारी, सेठलाल, डॉ राजेश गुप्ता, डब्लू, जियालाल, नागेंद्र शर्मा, सजू, राजा, पिंटू, सुशील निगम, अमर गुप्ता, राजन शेरबहादुर गुप्ता,अमन, हकड़ू सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।