जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया हज़रत लालशाह रहमतुल्ला अलेह का कदीमी उर्स मुबारक

जौनपुर: शहर के शाही पुल के नजदीक मोहल्ला केरारवीर के पास स्थित लाल मस्जिद में हजरत लाल शाह रहमतुल्ला अलैह का कदीमी उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, सुबह में सबसे पहले कुरान ख्वानी के बाद चादर पोसी हुई उसके बाद एक कार्यक्रम जश्ने ईद मिलाद उल नबी का भी संपन्न हुआ,मौलाना हनीफ अल कादरी ने बताया कि ऐसे औलिया अंबिया की मजारों से आज कौम को दर्श की जरूरत है क्योंकि अब कौम को राह दिखाने को कोई पैगंबर नहीं आएगा इसलिए अल्लाह ने ऑलियाओं के जरिए कौम को वक्त वक्त पर राह दिखाने का काम किया है,इस मौके पर नसीम रजा ने भी अपनी तकरीर में बताया कि जौनपुर के ऐतिहासिक बने हुए शाही पुल पर जब काम बार-बार रुक जाता था तो हज़रत लाल शाह ने अपनी दुआ के बदौलत इसकी नीव रखी थी। उक्त कार्यक्रम इंतजामिया कमेटी लाल मस्जिद के जेरे इंतजाम किया गया।
उर्स मुबारक के मौके पर जामी हबीब खान एडवोकेट,रियाजुल हक,ताज मोहम्मद,अजहरूद्दीन अरशद कुरैशी,इमरान बंटी कमालुद्दीन अंसारी,जावेद सिद्दीकी गुड्डू,अब्दुल कलाम, आदि लोग मौजूद रहे।