शाहगंज(जौनपुर): पत्रकार पुत्र पर हुए जानलेवा हमले व लूट की घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार अभिषेक राय ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन ले पत्रकारों को कार्यवाही का आश्वासन दे मुख्यमंत्री तक ज्ञापन भेजने की बात कहीं। ज्ञापन सौपने के दौरान शाहगंज खेतासराय सरपतहा एवं खुटहन के पत्रकार मौजूद रहे।
मालूम रहे 19 मार्च को लाठी-डंडे से लैस दस की संख्या में अराजक तत्वों ने इलेक्ट्रॉनिक चैनल आजतक के पत्रकार राज कुमार सिंह के पुत्र प्रियन्जुल सिंह के फर्निचर शोरुम आराध्या फर्नीचर हाउस पर हमला बोल दिया था। हमलावरों ने लाठी-डंडे सरिया से प्रियन्जुल सिंह को मरणासन्न कर दिया। साथ ही शोरुम में जमकर तोड़फोड़ किया। वहीं गल्ले में रखें बिक्री का पैसा उठा ले गए। इस बावत लाइन बाजार थाने में दो नामजद समेत आठ अज्ञात के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किया जा सका। जिसे लेकर जनपद के पत्रकारों में पुलिस प्रशासन के प्रति बेहद गुस्सा व नाराजगी व्याप्त है।
ज्ञापन सौपने के दौरान विनोद साहू, विक्रम सिंह, संतोष दिक्षित, एखलाक खान, मो शारीक खान, प्रणय तिवारी, राकेश अग्रहरि, गुलाम साविर, अजय पाण्डेय, विवेक गुप्ता, नौशाद मंसूरी, यूसुफ खान, दीपक सिंह, शैलेश नाग, चंदन जायसवाल आदि मौजूद
रहे ।