उत्तर प्रदेश जौनपुर ।आज दिनांक-30/04/2022 को ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का संयुक्त रूप से जन्मोत्सव ग्राम – उच्च प्राथमिक विद्यालय पान्डेय पुरूषोत्तम विकास क्षेत्र करन्जाकला जौनपुर में ग्राम प्रधान रहीमुद्दीन जी के अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत योगीराम मास्टर व नन्दलाल अध्यापक जी के द्वारा बुद्ध बन्दना त्रिशरण पंचशील कराकर कराया गया । उद्घाटन ई.शिवमूरत राम मुख्य अतिथि प्रबन्धक डॉ. राजीव रत्न मौर्य, डॉ.पतिराम राव , दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी, विजय प्रताप पूर्व प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ. एल. पी. गौतम, मोखनराम पूर्व प्रधानाध्यापक, अख्तर अली, प्राचार्य मौलवी राम,शुद्र रामबाबू मौर्य, मनोज चौधरी, उमेशचंद्र गौतम, अमरजीत,अजय कुमार गौतम अध्यापक ने मौके पर उपस्थित लोगों को दोनों महापुरुषों के जीवन संघर्ष एवं त्याग पर अपना अपना विचार व्यक्त किए । तत्पश्चात मिशनरी गायक बब्लू निराला डॉ. पुनवासी राम नन्हे मून्ने बच्चों ने महापुरुषों के जीवन नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इस अवसर पर अशोक कुमार पंचायत विभाग, अजय कोटेदार, देवेन्द्र कुमार अम्बेडकर,फूलचन्द्र मास्टर, राजकुमार पूर्व पुलिस,राम दुलार S I, शिव बचन ,सन्जू एडवोकेट, सबिता,सोनम अमिता, सोनिका, जितेंद्र गौतम, सूरज मास्टर,
विजय कुमार पंचायत विभाग, राजेन्द्र कुमार, इन्द्रराज, राजबहादुर, मुकेश कुमार, सौरभ, कमलेश, अनिल,करने, लल्लन, सतीश BDC, इज़हार, सुफियान,बचानू,ईद मोहम्मद, वकील, भारत मौर्य, राजेन्द्र मौर्य, विजय मौर्य, राम अवध PWD, योगेन्द्र प्रधान, शमशेर प्रधान, दमाराम एडवोकेट, अरविन्द कुमार प्रधान, विजय पं. विभाग, शिव पूजन पूर्व BDC, महेन्द्र कुमार अध्यापक, संजय चौधरी अध्यापक,अशोक कुमार अध्यापक, संजय कुमार अध्यापक, प्रदीप कुमार अध्यापक,राजेश गौतम अध्यापक, बुद्ध प्रिय गौतम अध्यापक, कृष्ण कुमार मधुकर अध्यापक, सतेन्द्र कुमार स्वा. विभाग, शम्भू नाथ कैसियर, राजेश कुमार फार्मासिस्ट, डॉ. त्रिभुवन, सतीश अध्यापक,जय प्रकाश अध्यापक, बिहारी लाल अध्यापक, उगेश्याम अध्यापक, चन्दन कुमार प्रवक्ता, पारसनाथ पूर्व प्रधान, ओमकार, डॉ. बिशत पटेल सर्जन, अमरीश कुमार, विवेक रंजन,प्रभात कुमार, अशोक कुमार गेटमैन एवं बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे बच्चियां उपस्थित रहे । संचालन मा लोकप्रिय गौतम ने किया ।अन्त में कार्यक्रम के आयोजक मा. सिया लाल गौतम ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया ।