जौनपुर:जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार पंद्रहवे सोमवार को राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जौनपुर:जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।पार्टी ने डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने,किसान अद्यादेश को किसान विरोधी और किसानों को गुलाम बनाने वाला अद्यादेश बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।पार्टी ने सरकारी संपत्तियों के निजीकरण और पिछड़े ,अल्पसंख्यक वर्गो के साथ हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोकने ,सामान्य वर्ग की तरह पीछडे वर्ग को छात्रवृति ,आवारा पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा, छोटे दुकानदारों का बिजली बिल माफ करने के साथ किसानों को उचित मूल्य पर खाद ,बीज,उर्वरक दवाई देने की भी महामहिम राष्ट्रपति से मांग की।जनअधिकार पार्टी द्वारा एक जून से सात जून तक अपनी इन्ही मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और प्रत्येक सोमवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है ।आज पंद्रहवे सोमवार को पार्टी द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य,एडवोकेट सुरेशचंद मौर्य,डी सी दादा के साथ पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।