जौनपुर- जन अधिकार पार्टी जिला इकाई की बैठक संपन्न।

जौनपुर /उत्तर प्रदेश – जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा पिछले 7 जून को गांधी भवन लखनऊ में प्रदेश के सभी मंडल व जिला कमेटियों को भंग कर नए सिरे से कमेटी गठन की बात कही थी। जिस कड़ी में 15 जून को जौनपुर जिले में नई कमेटी गठन के लिए बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री पटेल विजय नारायण वर्मा, प्रदेश सचिव रामकृष्ण प्रजापति, मंडल प्रभारी अनिल मौर्य ,मंडल अध्यक्ष रामचंद्र त्यागी ,आदि गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।इस बैठक में जिला इकाई की जो कमेटी गठित हुई उसमें जिला प्रभारी भूपेंद्र मौर्य, जिला अध्यक्ष पवन मौर्य ,जिला सलाहकार सुरेश चंद्र मौर्य, जिला महासचिव संतोष कुमार सरोज ,जिला कोषाध्यक्ष अनीश मौर्य ,उपाध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार मौर्य जफराबाद, विनोद कुमार मौर्य मछली शहर ,संजय मौर्य शाहगंज आदि पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया । जिला संरक्षक के रूप में मास्टर साहब प्यारेलाल मौर्य का चयन किया गया । राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत करते हुए पार्टी के जिले में विस्तार पर बल दिया गया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री पटेल विजय नारायण वर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिले एवं प्रदेश में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण पाठशाला के कार्यक्रम की जानकारी दी। इस बैठक में जिले के तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।