जौनपुर : उत्तर प्रदेश – जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को महापुरुषों की जयंती मनाने के निर्देश पर जिला इकाई जौनपुर ने 2 अक्टूबर को गांधी व शास्त्री जयंती मनाई। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पवन कुमार मौर्य ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हमें गांधीजी के बताए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है ।गांधी जी ने जात – पात, छुआछूत से परे हटकर समाज सेवा की । गरीबों व असहायों की मदद करते हुए देश की आजादी के लिए लड़े और सफलता प्राप्त की। आज हमें उन्हें याद करते हुए उनके बताए मार्गो पर चलने की आवश्यकता है जिससे हमारा देश तरक्की की तरफ अग्रसर होता रहे। जिला प्रभारी एडवोकेट सुरेश चंद्र मौर्य ने गांधी जी व शास्त्री जी दोनों को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी एक उच्च विचारधारा के व्यक्ति थे। वो देश के जनता की गरीबी से अच्छी तरह वाकिफ थे। हर समय भारत की गरीब जनता की खुशहाली के बारे में सोचते- विचारतें रहते थे। वह देश के किसानों को खुशहाल देखना चाहते थे इसीलिए उन्होंने नारा दिया था जय जवान- जय किसान। लेकिन आज हम उन्हें भुला बैठे हैं। हमारी वर्तमान सरकार उनके त्याग को बुला बैठी है। जैसा कि आप वर्तमान में देख रहे हैं। इस समय सीमा पर जवान और देश में किसान दोनों मर रहे हैं। यही हाल हमारे देश के शिक्षित बेरोजगारों का भी है। लेकिन सरकार है कि उनकी बातों को मानने को तैयार नहीं। वर्तमान की स्थिति को आप लोग देख ही रहे हैं। भारत देश तभी विकास की तरफ अग्रसर होगा जब देश का किसान, जवान और बेरोजगार खुशहाल होगा वही शास्त्री जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उपस्थित पदाधिकारियों में- संजय मौर्य विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज, रोशन मौर्य, अनीश मौर्य, विवेक मौर्य जिला संरक्षक जौनपुर, भूपेंद्र मौर्य जिला उपाध्यक्ष जौनपुर, राम सिंह मौर्य, रामकृष्ण प्रजापति, राजन प्रजापति, धर्मेंद्र गौतम, हरी प्रसाद मौर्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज, सागर, राम बुझारत पासवान, बाबूराम प्रजापति, एडवोकेट विपिन चंद्र गौतम, रामसूरत मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन कुमार मौर्य व संचालन जिला संरक्षक विवेक कुमार मौर्य ने किया।