खुटहन (जौनपुर ): खुटहन थाना क्षेत्र के सेठुआपारा गाँव निवासी 65 वर्षीय अब्दुल जब्बार गाँव की कब्रिस्तान में विवाद के चलते दूसरे दिन भी सुपुर्द ए खाक नहीं हो सके। परिजन स्थानीय प्रशासन से प्रदेश मुख्यालय तक न्याय की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल स्थानीय प्रशासन मामले का हल निकालने में लगा हुआ है।
उक्त गांव की आबादी में कब्रिस्तान पर दो पक्षों के बीच विवाद है। मामला तरकीरकुन्निशां बनाम मो. मुस्तकीम दीवानी न्यायालय सिविल डिविजन कोर्ट में विचाराधीन है। जहां से कब्रिस्तान की जमीन पर स्थगन आदेश जारी है।
मुस्तकीम पक्ष के अब्दुल जब्बार (65) का शुक्रवार की रात निधन हो गया। परिवार के लोग कब्रिस्तान खोदने के लिए पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन पर स्टे का हवाला देते हुए कब्रिस्तान में शव दफनाने से रोक दिया। पीड़ित स्थानीय थाने, तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय के अधिकारियों से लेकर प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारी को पत्र भेजकर शव को दफनाने की गुहार लगाई।
शनिवार सायं पहुंचे उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले का पटाक्षेप कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संजय कुमार ने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल रही है।