जौनपुर:शिया डिग्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न

जौनपुर: डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज, जौनपुर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ~2023* राष्ट्रीय सेवा योजना। उ.प्र.शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार, आज शिया पीजी कॉलेज में योग दिवस पर जीवन उपयोगी आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सरस्वती जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ द्वारा डॉ. एल. पी. मौर्य,कॉलेज प्रभारी एवं डॉ. अवधेश कुमार,कार्यक्रम अधिकारी, एन.एस.एस. मौर्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री राज यादव ने अतिथियों के साथ बड़ी तादाद में आए छात्र – छात्राओं को योग के विभिन्न जीवन उपयोगी प्राणायाम आसन कपालभाति, भस्त्रिका, भ्रामरी, शीतली, ताड़ासन, वृक्षासन इत्यादि का अभ्यास कराया और उनके जीवन उपयोगी महत्व को भी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जौनपुर, श्रीमती मनोरमा मौर्या, पूर्व सभासद डॉ. रामसूरत मौर्य, डॉ. राज बहादुर यादव, कार्यक्रम समन्वयक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर सहित एवं कार्यक्रम अधिकारियों इत्यादि उपस्थित रहे, साथ ही सभी के द्वारा योग के जीवन उपयोगी महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि योग स्वस्थ जीवन जीने की कला है, इसलिए प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए और दुसरो को भी प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान छात्राओं द्वारा बनाया गया योग दिवस लोगो रंगोली के साथ स्लोगंस ‘करें योग रहे निरोग’ आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर शिया पीजी कॉलेज के प्रभारी डॉ. एल.पी. मौर्य, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. तस्नीम फात्मा, डॉ. इरफान डॉ, डॉ.प्रियंका गुप्ता, ई.सादाब, सत्यम सुंदरम मौर्य, मो. मुस्तफा,जैगम, हैदर,आदर्श, अभिषेक,नवीन,आंचल,शिवांगी,शिखा, रान्या,प्रियंका,उजाला इत्यादि उपस्थित रहीं।