जौनपुर: भाजपा नेता व शराब व्यवसायी के कई ठिकानों पर आयकर टीम की छापेमारी



शाहगंज(जौनपुर)

गुरुवार की पूर्वाह्न उस समय नगर में अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी की आयकर की टीम ने भाजपा नेता शराब व्यवसायी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जिससे नगर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा।
नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल शराब के बड़े व्यापारी हैं इसके साथ ही उनके परिवार से जुड़े लोग फैक्ट्री, होटल व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिक हैं। गुरुवार की सुबह अचानक वाराणसी से आयकर विभाग की टीम के सदस्य करीब डेढ़ से दो दर्जन गाड़ियों के साथ नगर में पहुंची। इस दौरान ओम प्रकाश जायसवाल के जेसीज चौक स्थित आवास आजमगढ़ रोड स्थित फार्म हाउस के साथ ही साथ उनकी ऑफिसों और और उनके परिवार से जुड़े लोगों के होटल, फैक्ट्री व अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ अचानक छापेमारी कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस दौरान टीम ने सभी लोगों के अंदर जाने व बाहर आने पर पाबंदी लगा दी।
टीम के सदस्य कागजात कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। आयकर टीम के आने की यह खबर थोड़ी देर में नगर में फैल गई। सर्वे करने आई टीम के एक अधिकारी ने बताया गुप्त रूप से बताया कि करोड़ों रुपए के लेन-देन में टैक्स चोरी की आशंका है। इस बाबत व्यापक जांच पड़ताल के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।