जौनपुर: शाम को घर से निकले खाना बनाने , सुबह मिली लाश


जौनपुर /सरपतहां- थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव में नहर के किनारे सुबह करीब 6:30 बजे अधेड़ का शव मिलने से उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के लोगों ने नहर के किनारे शव को पड़ा हुआ देखा। मृतक राम आधार मौर्य की पत्नी शांति देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को लालापुर गांव के झिन्नू यादव 23 नवंबर की शाम को अपने घर खाना बनाने के लिए लेकर गए किंतु पूरी रात बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक के मुंह तथा नाक से खून निकला था और दाहिने पैर के 3 अंगुलियों के नाखून उखड़ गए थे इसके पीछे परिजनों ने घसीट कर हत्या करने की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती सबको पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोप है कि पुलिस द्वारा दुर्घटना की बात का दबाव बनाते हुए जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए गए। परिजनों का कहना है कि दुर्घटना से मौत नहीं हुई है बल्कि हत्या की गई है। परिवार के सदस्यों के अनुसार गले को गमछे से कसकर मारा गया है और गले पर कसकर मारे जाने का निशान भी मौजूद था किंतु सच्चाई क्या है इसका पता पोस्टमार्टम होने के बाद चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक किसी के ऊपर कोई आरोप नही है।