जौनपुर : मछलीशहर में अमृत महोत्सव में नगर के एवं ग्रामीण के सभी स्कूली बच्चों के साथ इंटर कॉलेज में मनाया गया

देश अपनी स्वाधीनता का 75 वा वर्षगांठ मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में 19 नवंबर महारानी लक्ष्मी बाई जी के जन्म दिवस से अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सभी वीरांगनाओं, सेनानियों और शहीदों के नाम मनाया जा रहा है l आज इस कार्यक्रम का समापन अमृत महोत्सव समिति मछलीशहर के नेतृत्व में इंटरमीडिएट कॉलेज मछलीशहर में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी प्रांत के प्रचारक श्री रमेश जी और कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम अभिलाष पाल जी रहे। इस कार्यक्रम मछलीशहर तहसील के प्रत्येक गाँव से देशभक्त एकत्रित होकर एक साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया। इस कार्यक्रम के दौरान मछलीशहर के विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया जिनमे जी डी बी आर एकेडमी, वी के चिल्ड्रन, लॉयल वन्डर, शान्ती पब्लिक व जे पी इंटरनेशनल विद्यालय प्रमुख रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री मान रमेश जी ने भारत माता को दीप प्रज्वलित करके किया। और उन्होंने अपने उदबोधन के माध्यम से सभी को संगठित होकर अखंड भारत को विश्व गुरु बनाने की बात की और प्रांत प्रचारक ने कहा कि देश की स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ने के लिए हम सब देशवासियों को राष्ट्र के प्रति मिलजुल कर के एक साथ चलना होगा और हम सब अखंड भारत के संकल्पना को साकार करने के लिए भारत के वास्तविक इतिहास की जानकारी करनी होगी देश के स्वाधीनता की लड़ाई अट्ठारह सौ सत्तावन से पहले ही प्रारंभ हो गई थी देश की स्वाधीनता में अनेक वीर क्रांतिकारी सेनानी और वीरांगनाओं ने हिस्सा लिया जिनका इतिहास में कहीं भी नाम देखने को नहीं मिलता है हम सब ऐसे राष्ट्रभक्त और देशभक्त नागरिक तैयार करेंगे कि वह सभी भारतवर्ष की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए दिन रात अथक परिश्रम करेंगे भारतवर्ष की संस्कृति सभी को लेकर के चलने वाले संस्कृति है भारत के स्वाधीनता का मतलब यह है कि अपना संपूर्ण तंत्र होना चाहिए जिसके द्वारा हम सभी जिस प्रकार से विश्व गुरु थे पुनः विश्व गुरु बने ।भारतवर्ष कभी भी किसी भी देश का नुकसान नहीं किया और ना ही किसी देश पर कभी आक्रमण किया हमारी संस्कृति आदि है अनंत है ऐसी संस्कृति विश्व के किसी भी संस्कृति में देखने को नहीं मिलता हैं हम सब ऐसे सभी देशभक्त जिन्होंने देश के स्वाधीनता में हिस्सा लिया देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए यह मात्र आज कार्यक्रम का समापन है जबकि राष्ट्रभक्ति के भाव का जागरण लगातार अथक परिश्रम करते हुए चलता रहेगा । कार्यक्रम में जौनपुर के विभाग प्रचारक श्रीमान जगदीश जी, जिला कार्यवाह श्री नंदराज जी, जिला प्रचारक श्री मान ओमप्रकाश जी व ऋषभ जी,अरविंद जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।