जौनपुर:किसी को गले का हार तो कोई कार पर सवार पर्चा वापसी व चुनाव चिन्ह प्राप्त करने पहुंचे प्रत्याशी

जौनपुर: विकासखंड शाहगंज ( सोधी ) पर नाम वापसी वह चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ देखी गई। कितने पर्चे वापस हुए कितने बजे इसकी सूची देर रात तक उपलब्ध नहीं हो पाई। लेकिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। किसी को आम किसी को ईमली किसी को अनार तो किसी को ओखली किसी को गले का हार तो कोई कार पर सवार। चुनाव चिन्ह में अनाज ओसात किसान, ओखली फरसा , बंदुक, तोप, जहाज,अंगूठी आदि रहे। ऐसे चुनाव चिन्ह प्राप्त कर प्रत्याशियों के खिले चेहरे विकासखंड में 3 बीडीसी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें क्षेत्र के विधायक माननीय शैलेंद्र यादव का परिवार है। जिसमें विधायक के भाई मनोज यादव वार्ड संख्या 29 से और उन्हें की घर की दो महिलाएं नीलम यादव व सरिता यादव अपने अपने वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित हुई बाकी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्हों के साथ मैदान में हैं। मौके पर चुनाव अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ,उप जिला अधिकारी राजेश कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार भी उपस्थित रहे।

पत्रकार: विजय मौर्य