जौनपुर: शाहगंज में दो दशक से पड़ रहे सूखे को खत्म करने आया हूं : रमेश सिंह


जौनपुर: शाहगंज विधानसभा हेतु भाजपा निषाद पार्टी अपना दल गठबंधन ने रमेश सिंह के ऊपर भरोसा जताते हुए रविवार की देर शाम प्रत्याशी घोषित किया गया। वहीं रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद नगर के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रविवार को को टिकट की घोषणा होने के बाद सोमवार को खुटहन के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के पुत्र रमेश सिंह का प्रथम नगर आगमन हुआ।
नगर के योगीनाथ तिराहे पर सोमवार 12 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रहरि टप्पू के नेतृत्व में लोगों ने गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। वहीं मीडिया से भी रूबरू होते कहा कि क्षेत्र के विकास पर बीस वर्षों से लगे ग्रहण को खत्म करने का संकल्प लेकर चुनाव में आया हूं। कहा मोदी योगी के जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समुचित लाग मिल सके इसका पूरा प्रयास होगा। सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास शाहगंज में कायम होगा। किसी भी तरह का भेदभाव, अराजकता न होने पाये यह मेरा प्रथम प्रयास होगा। गांव नगर कस्बे में सबके सम्मान हेतु दृढ़संकल्पित हूं। योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार साढ़े तीन सौ पार जाकर बनेगी।
इस दौरान प्रमुख रुप से डा अभिषेक सिंह, रुपेश जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, वंशराज सिंह, नीरज मौर्य, विजय सिंह, मुस्तकिम अहमद, मो शमी, ओम चौरसिया, राम सागर, सर्वजीत बिंद, वीरेंद्र अग्रहरि वीरू, किशन अग्रहरि, सतेन्द्र यादव, मिथिलेश यादव, चिंता हरण शर्मा, राजेश गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।