शाहगंज : तहसील क्षेत्र के राजापुर गांव से गई बारात में शामिल करीब 100 से ज्यादा बराती फूड प्वाइजिंग के शिकार हो गए । बरातियों का लगातार हो रही उल्टी और दस्त से हाल बेहाल था । गंभीर हालत में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है ।
जानकारी के मुताबिक शाहगंज तहसील के गोरारी बाजार के पास स्थित राजापुर गांव निवासी धीरज राजभर पुत्र स्व. रामचेत की बारात रविवार रात सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित सिरकिनपुर गांव गई थी । बारात में पहुंचे बरातियों ने वहां नाश्ता किया और मिठाई खाई, जिसके थोड़ी देर बाद ही सभी की हालत खराब हो गई । सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गए । बरात में शामिल विनोद निवासी राजापुर ने बताया कि नाश्ता करने के बाद सारे बरातियों और कुछ घरातियों की तबीयत खराब हो गई । विनोद समेत दो चार बरातियों ने नाश्ता नहीं किया था, इसलिए उनकी तबीयत सही थी । आनन फानन में ये लोग रात में ही बरातियों को लेकर शाहगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । कुछ बरातियों ने आसपास स्थित निजी अस्पतालों में भी इलाज कराया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने बताया कि अस्पताल में करीब 50 मरीज बुरी हालत में पहुंचे और उनका इलाज किया गया । फिलहाल सभी की हालत स्थिर है । उन्होंने बताया कि सभी को फूड प्वाइजनिंग हुई थी और उसी वजह से उल्टी दस्त होने लगा था । क्षेत्राधिकारी चाेब सिंह भी बीमार बरातियों का हाल जानने के लिए सीएचसी पहुंचे । इस दौरान नगर के तमाम समाजसेवियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और बीमारों की मदद की ।