जौनपुर – उत्तर प्रदेश: आज द दस्तक 24 की टीम ने शाहगंज तहसील के 1 गांव का दौरा किया। जहां पर खेतों में तमाम छुट्टा पशु गेहूं की फसलों को चरते नजर आए । जबकि वहीं से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर गौशाला है । द दस्तक टीम गौशाले पर भी गई लेकिन वहां का नजारा तो कुछ और ही था । गौशाला में एक भी जानवर नहीं पाए गए। गौशाले को बाहर से रंग पेंट करके सजाया गया था और गौशाला की सारी जमीन पर खेती की जा रही थी । इस समय गेहूं की फसल में बालियां आने वाली हैं और पशुओं की फसल चर जाने से फसल खत्म हो जाएगी जिससे किसानों का कितना नुकसान होगा। पिछले 3 महीनों की उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा । वैसे तो सरकार किसानों के पक्ष में बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है।