जौनपुर : सीएसआईआर–जिज्ञासा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य ज्ञान वाटिका का शुभारंभ

सीएसआईआर–सीमैप के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय सतहरिया, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में जिज्ञासा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य ज्ञान वाटिका का शुभारम्भ सीएसआईआर–सीमैप के निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया और उन्होंने औषधीय पौधों की उपयोगिता और इसके महत्व को विद्यालय के बच्चों और उपस्थित अभिभावकों के बीच साझा किए। संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, डा अनिल मौर्य की उपस्थिति रही।
जिज्ञासा प्रोग्राम कोवार्डिनेटर डा मनोज सेमवाल, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवम डा राजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि किस तरह वैज्ञानिक और स्कूल के बच्चों के बीच विज्ञान का सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सतहरिया चौकी प्रभारी श्री अनिल पांडे जी ने पौधारोपण व वक्तव्य व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रमोद कुमार दूबे जी ने किया, कार्यक्रम में श्री राकेश मिश्र जी ने पौधों पर अपने अनुभव बताए साथ ही ग्राम प्रधान सतहरिया श्री अवध नारायण, ई. अभिषेक, अनिकेत और विद्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहें।