जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के बेसहूपुर गॉव में मंगलवार को प्रातः सिंचाई हेतु प्लास्टिक की पाइप बिछाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बीच गोली चलने से एक बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सीमू तिवारी पुत्री श्रीचन्द्र तिवारी(19 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर में चल रहा है। जबकि दोनों पक्षों से कुल चार लोग लाठी डंडे व ईंट पत्थर के हमलों से घायल है। सूचना पर मौका ए वारदात पर पहुची पुलिस मामले को गम्भीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
उक्त गांव निवासी सभाशंकर तिवारी व दिनेश तिवारी के बीच वर्षो से घूर का विवाद चला आ रहा है। इस मामले में 5 माह पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्यवाही किया था।
एक पक्ष के दिनेश तिवारी के भाई श्री चन्द्र तिवारी का आरोप है कि सभा शंकर तिवारी के घर के लोगों ने मंगलवार की सुबह दरवाजे के सामने पालतू मवेशी बांधने के स्थान से सिंचाई के लिए पाईप बिछा दिया। जबकि पाईप भी फटी थी। जिससे पानी फैलने के कारण द्वार की मिट्टी गीली हो जाती है।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। लाठी डण्डा व ईंट पत्थरों के बीच तक़रीबन तीन राउण्ड में चली गोली से बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सीमू तिवारी पुत्री श्री चन्द्र तिवारी घायल हो गयी। मारपीट में श्रीचन्द तिवारी व विपक्षी सभा शंकर तिवारी व उनके दो बेटों को चोटें आई। जिनका उपचार स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है।