शाहगंज(जौनपुर):खुटहन पुलिस द्वारा शाहगंज अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव की पिटाई से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौपा। पदाधिकारियों ने मांग किया कि इस वारदात में शामिल पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित किया। यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होगें।
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अनुसार दो दिन पूर्व दबंगो ने शाहगंज में तैनात गिरीश चंद्र यादव व उनकी भतीजी के साथ मारपीट व छिनौती की। पीड़ित खुटहन थाने पर एफआईआर दर्ज कराने गया तो पुलिस सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगी। पुलिस का कहना न मानने पर थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह और उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव गिरीश चंद्र यादव को जमकर मारा पीटा व उनकी भतीजी को भद्दी भद्दी गलियां दी। जिससे गिरीश चंद्र यादव की मानसिक स्थिति खराब हो गयी है।
मांग किया है कि जल्द से जल्द आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाय अन्यथा हम लोग आन्दोलन की राह पकड़ने को मजबूर होगें।
इस मौके पर मंत्री मनोज तिवारी, कौशल त्रिपाठी, अरविन्द सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सचिन कुमार सिंह, आशुतोष पाठक समेत भारी संख्या फार्मासिस्ट मौजूद रहे।