जौनपुर : पांच वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन वाहन व असलहा बरामद

जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के पख्खन पुर गांव के समीप शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी के तीन वाहन अवैध असलहा व गांजा के साथ पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के पख्खन पुर गांव के समीप चोरी के वाहन के साथ कुछ चोर मौजूद हैं। उक्त सूचना पर जिला मुख्यालय से एसओजी सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त गांव स्थित सड़क के किनारे वाहन के साथ खड़े चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी करना शुरू किया पुलिस को देख चोरों ने भागने का प्रयास किया ।लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
सभी अभियुक्तों को कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चंदवक थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो, गोसाईं गंज थाना क्षेत्र चोरी की गई अपाचे मोटर साइकिल व चोरी घटनाओं में संलिप्त एक पिक अप वाहन को बरामद करते हुए ।अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः चंद्रभान उर्फ भानू पुत्र श्री राम निवासी बघरवारा सरपतहां, शाहिद कुरैशी उर्फ लम्बू पुत्र अकबर कुरैशी निवासी शेख असरफपुर खुटहन, मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गरोठन खेतासराय, प्रमोद कुमार यादव पुत्र फूलचंद यादव निवासी ईश्वर पुर सलहदी पुर खुटहन व राम प्रताप वर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी गैरवाह शाहापुर थाना सरपतहा ने उक्त घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। तलाशी के दौरान उक्त चोरो के पास से एक अवैध तमंचा , एक किलो सौ ग्राम गांजा व पांच मोबाइल बरामद किया। पुछताछ के दौरान चोरो ने बताया कि उसके सरगना रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति निवासी मखदुमपुर पुर थाना खुटहन जो वर्तमान समय जिला जेल में बंद हैं। जो चोरी की योजना बनाकर अपने साथियों से मोबाईल वार्ता करके घटना को अंजाम दिलाता है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सभी का चालान न्यायालय भेज दिया।