शाहगंज(जौनपुर)
राजकीय महिला महाविद्यालय में रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नूर तलअत के द्वारा स्काउट ध्वज के ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।प्राचार्या ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिविरार्थियों के लिए स्काउट गाइड की उपयोगिता एवं देश तथा समाज सेवा के लिए इसकी आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
उन्होंने मानव मूल्यों के विकास एवं सेवा भाव का विकास करने में रेंजर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूमिका को रेखांकित किया।रेंजर्स प्रभारी डॉ पूजा गुप्ता ने शिविरार्थियों को स्काउट गाइड के इतिहास से परिचित कराते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रथम दिन स्काउट प्रशिक्षक अवनीश चौधरी तथा अंबुज सिंह ने शिविरार्थियों को स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार एंव कैम्फायर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनका अभ्यास कराया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रमेश चंद्र, क्रीड़ा प्रभारी डॉ ओम प्रकाश वर्मा, सर्वेश, अनुराग,सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे।