शाहगंज(जौनपुर) :अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ बाजार में गुरुवार की रात तीन दुकानों में आग लग जाने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ताखा पूरब गाँव निवासी मिथिलेश यादव चिरैया मोड़ पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। बृहस्पतिवार देर शाम वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात करीब आठ बजे दुकान केे अंदर से आग की लपटें उठने लगी। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा रेडीमेड कपड़ा व जूता-चप्पल जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक मिथिलेश ने बताया कि अग्निकांड में लगभग 12 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसी बाजार में स्थित गुप्ता वस्त्रालय व एसपी एजेंसीज नाम से दो कपड़ों की दुकान में देर रात करीब एक बजे आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गुप्ता वस्त्रालय संचालक विनय कुमार गुप्ता का कहना है कि उनकी कपड़े की दुकान में करीब दस लाख का नुकसान हुआ है। पचास हजार नगदी जलकर राख हो गए। विनय की दुकान में एक सरिया कपड़े में लपेटा हुआ मिला है। जिससे दुश्मनी में दुकान जलाने का शक है। उधर एसपी एजेंसीज संचालक विकास अग्रहरि के अनुसार पाँच लाख का सामान के अलावा दुकान में रखा 30 हजार नगदी जलकर राख हो गया। पीड़ितों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।