जौनपुर:
अंतरराष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता के लिए 15 बच्चों का हुआ चयन
जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र कुत्तूपुर में स्थित न्यू एरा इंग्लिश स्कूल मे शनिवार को अंतरराष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिसमें चयन प्रकिया के बाद 15 बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया। चयनित बच्चों को प्रधानाचार्य ने उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें की कुत्तूपुर में स्थित न्यू एरा इंग्लिश स्कूल में IWPG (दक्षिण कोरिया) के सहयोग से एक अंतर्राष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शनिवार को दोपहर चयन परीक्षण का आयोजन किया गया था।इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छे मार्क्स पाने वाले बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। न्यू एरा स्कूल के पंद्रह बच्चो को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। न्यू एरा स्कूल के के प्रधानाचार्य सैयद नजर आलम ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वालों को IWPG (दक्षिण कोरिया) के तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी तथा इसमें विदेशों से भी बच्चे प्रतिभाग करेंगे। चैन परीक्षण में कुल 15 बच्चों का चयन किया गया है इसके बाद चयनित बच्चों को प्रधानाचार्य ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक के रूप में श्यामीन शाह, शालिनी मौर्य, आयशा खान, आशुतोष कुमार शर्मा, रितु चतुर्वेदी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।