जौनपुर: डेंगू ,मलेरिया का भयंकर प्रकोप!नगरपालिका,स्वास्थ्य विभाग या सीवर व अमृत योजना के ठेकेदार में कौन है जिम्मेदार

जौनपुर: में डेंगू का भयंकर प्रकोप,जिम्मेदार कौन जौनपुर में सदर में इस समय भयंकर रूप से अपना पांव पसार चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।बता दें कि बदलापुर में डेंगू की फैलने की खबर बराबर आ रही थी लेकिन अब जौनपुर सदर में भी डेंगू का प्रकोप फैल चुका है, आज हालात यह है कि हर प्राइवेट और सहकारी हस्पताल में आपको डेंगू के मरीज मिल जाएंगे,जिसमें अधिकतर मरीज अपनी जान गवां दे रहे हैं,लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बात पर चुप्पी साधे हुए है। नगर पालिका प्रशासन भी मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग और दवा छिड़काव का काम नहीं कर रहा है। आज स्थिति यह है कि हर तीसरे घर में कोई न कोई मलेरिया और डेंगू से पीड़ित है।अभी हाल ही में चौकियां और खरका कालोनी में दो नवयुवकों की डेंगू से मौत हो गई और आसपास के अनेक गावों में अनेक युवक डेंगू से अपना इलाज प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में करा रहे है।डेंगू और मलेरिया से बचाव के के लिए हमें एक हफ्ते से अधिक समय तक कही खुले में पानी नहीं जमा देने होने देना चाहिए, लेकिन जब हर गली मोहल्ले की सड़कों पर नाली और बारिश का पानी जमा हो तो मच्छर तो पनपेंगे ही।अमृत योजना के अंतर्गत सड़कों को खोदकर कर छोड़ दिया गया है उसको पैचिंग नहीं कराई गई जिससे हर जगह नाली और बरसात का पानी जमा है नगरपालिका के सफाई कर्मी भी बस सफाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं उनका कहना होता है जब सीवर के कार्य करने वाले सड़क ठीक करेंगे तभी ठीक तरीके से सफाई हो पाएगी।