जौनपुर : पकड़ा गया किसान का हत्यारा सांड़



खुटहन थाना क्षेत्र के मैदासपट्टी गांव में रविवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे अधेड़ किसान पर हमला कर उसकी जान लेने वाला हत्यारा सांड़ दिन भर की मसक्कत के बाद आखिरकार पकड़ में आ ही गया। इसी तरह लोगों को दौड़ाकर मारने वाला दूसरा साड़ पकड़ में नहीं आ सका। पकड़े गए साड़ को डिहियां गांव की गोशाला में भेज दिया गया। जब कि दूसरे को पकड़ने के लिए मंगलवार को फिर से घेराबंदी की जायेगी।
बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में साड़ के हमले से किसान दयाराम यादव की मौत की खबर लगते ही सोमवार की सुबह ब्लाक के सभी कर्मचारियों को उसे पकड़ने के लिए लगा दिया गया। दिन भर की गई घेराबंदी एक में हमलावर सांड़ तो पकड़ा गया। लेकिन उसी के नक्सेकदम पर चलने वाला दूसरा साड़ दूर भाग गया।जिसके लिए मंगलवार को फिर से घेराबंदी की जायेगी। उन्होंने बताया कि साड़ इतना उत्पात मचाए हुए था,इसकी कोई जानकारी ब्लाक मुख्यालय पर नहीं दी गई थी। अब अभियान चलाकर हर गांवो से बेसहारा गोवंशीय को पकड़ गोशाला भेजा जायेगा। ज्ञातव्य हो कि किसान दयाराम सुबह अपने खेत में काम करने जा रहे थे। घर से सौ मीटर आगे एक मकान की दीवार के पास पहुंचे थे कि सामने से भागते हुए आ रहा सांड़ अचानक उन पर हमला कर दिया।उन्हें सींग में फंसाकर पटकने के बाद दीवार से सटाकर दबा दिया। उनके नाक और मुंह से खून गिरने लगा। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई थी।