जौनपुर:जौनपुर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है । पहले तो बाहर से आये लोग ही पोसिटिव निकल रहे थे, मगर अब स्थानीय लोगो मे भी यह वायरस तेजी से फैलने लगा है।शाहगंज ,मडियाहू ,केराकत, बदलापुर हर तहसीलो में कोरोना वायरस बहुत तेज गति से बढ़ रहा है।जौनपुर सदर के भी कई गांव में कोरोना वायरस के पोसिटिव मरीज मिले ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बाजार खोलने और शनिवार ,रविवार को लोकड़ाऊंन का आदेश दिया है लेकिन जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने जौनपुर में तेजी से फैल रहे कोरोना को देखते हुए सुबह दस बजे से पांच बजे तक बाजार खोलने और साढ़े पांच बजे के बाद लोकड़ाऊंन का आदेश दिया है।रात के आठ बजे जहाँ कोतवाली चौराहा पर भीड़ इतनी होती थी कि जाम जैसे हालात होते थे लेकिन आठ बजे तक कोतवाली चौराहे पर सन्नाटा पसर गया था। कोरोना का संक्रमण दीवानी न्यायालय भी पहुंच गया है। बारह जुलाई को जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की आयी रिपोर्ट के तहत कुल 23 मरीजों में एक दीवानी न्यायालय का अधिवक्ता भी शामिल है। जिसका नाम विपिन जायसवाल है अधिवक्ता मूल रूप से पुराना चौक सोंधी के रहने वाले हैं। इनके परिवार के ही 6 सदस्य कोरोना पाजिटिव मिले हैं।