शाहगंज(जौनपुर) : जच्चा-बच्चा की मौत के बाद शुक्रवार को नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित नीना हास्पिटल में हुए हंगामे व तोड़-फोड़ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बेहद तल्ख रूख अपनाते अवैध रूप से बगैर पंजीयन के चल रहे आधा दर्जन अस्पतालों पर अपनी भृकुटी टेढ़ी कर ली है। पाबंदी के परिपेक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आधा दर्जन से अधिक चिकित्सालयों को नोटिस जारी की गयी है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर ऐसे चिकित्सालयों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ उमाकांत सांयाल को पत्र भेज कार्यवाई करने का निर्देश दिया। चिकित्साधिकारी ने नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित तीन, नई सब्जी मंडी, आजमगढ़ रोड बाईपास तिराहा, दादर ब्रिज एवं पक्का पोखरा स्थित एक-एक गैर पंजीकृत मैटरनिटी होम प्रसव अस्पताल को नोटिस जारी की।