खेतासराय(जौनपुर): रंगो के पर्व होली, शबे बरात और पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरण नयन ने शुक्रवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ जिले के अतिसंवेदनशील कस्बा खेतासराय में फ्लैग मार्च कर आमजन को हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।
अधिकारियों के दस्ते ने नगर पंचायत खेतासराय के मुख्य चौराहे से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए कस्बा के पुरानी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद, गोलाबाजार रोड, जोगियाना मोहल्ला , दीदारगंज रोड, पुराना थाना रोड के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों को बेहद गंभीरता से देखा । बाद में शाहगंज जौनपुर स्थित स्टेट हाईवे के मुख्य मार्ग पर भी फ्लैग मार्च करते हुए सभी आम नागरिकों को कोरोना कॉविड के निर्देशों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द को बनाए रखने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम राजेश वर्मा, शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार, खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव, शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, ईओ अमित कुमार के साथ भाजपा के नामित सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय, मोहम्मद असलम अन्य लोग मौजूद रहे।