जौनपुर:जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए बच्चो को वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने की सलाह

जौनपुर:आज कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में दैनिक जागरण समाचार पत्र के द्वारा बाल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।
          कार्यक्रम में एके.एस एकेडमी मीरपुर देवकली एवं गोमती पब्लिक स्कूल छितौना के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने बच्चों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत लक्ष्य निर्धारण एवं एकाग्रता है। सर्वप्रथम एक लक्ष्य का निर्धारण करें उसके उपरांत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करें।
           उन्होंने कहा कि जिस काम को करने में खुशी मिले वही काम करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आईएएस बनने के लिए जरूरी है कि कोचिंग जरूरी नही हैं। सभी बच्चे अभी से अखबार पढ़ना शुरू करें,और अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखें।