जौनपुर : पटैला बाजार में मंगलवार को जुआ खेलने में उठा विवाद पुलिस की तत्परता से दो वर्गो के बीच सांप्रदायिक रूप लेते लेते बच गया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आमने सामने हुए दोनों पक्षों में कुछ देर तक लाठी डंडा चलता रहा है। जिसमें छह लोगों को हल्की चोटे आयीं। चौराहे पर खड़ी बाइक में आग लाने का प्रयास किया गया। लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस को देख वे मंसूबे में सफल नहीं हो सके। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में किसी ने भी थाने में तहरीर नहीं दिया है। एहतियातन बाजार में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
पटैला गांव निवासी अल्पसंख्यक समुदाय तथा इसी गांव के दूसरे वर्ग के दो युवक जुआ खेल रहे थे। तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। हाथापाई के साथ मारपीट शुरू हो गई। जिसकी जानकारी होते ही दोनों वर्गो के दर्जनो लोग लाठी डंडा लेकर आमने सामने हो गए। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इधर मारपीट शुरू होते ही धड़ाधड़ सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बन्द कर भीतर छिप गये। थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे तत्परता दिखाते हुए दर्जनो जवानो संग बाजार में पहुंच गये। कुछ देर बीतते ही क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार भी आ गये। पुलिस फोर्स देखते ही मारपीट करने वाले सभी अराजकतत्व फरार हो लिए। पुलिस ने सभी दुकानें फिर से खोलवा दिया। सीओ का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। जिसे कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा संप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे बिफल कर दिया गया है। एहतियातन बाजार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।