जफराबाद ,धर्मापुर SBI बैंक के पास प्रदीप सेठ सुनार की दुकान में 19 जनवरी 2023 को महिला और युवक ने अपनी परेशानी बता कर सोना बेच दिया और वह सोना नकली निकला । बीते दिन ठगी के कारण प्रदीप सेठ का 8000 का नुकसान हुआ और आज के डेट में दिनांक 20 जनवरी 2023 को एक युवक के साथ महिला फिर आई और भारी मात्रा में सोना बेचने का प्रयास किया मौके पे दुकान के मालिक प्रदीप सेठ ने उसे जांच किया तो सोना काला पड़ने लगा ठीक उसी प्रकार जो पिछले दिन सोना काला पड़ा था तब सेठ ने कहा कि कल भी तुम्हारे साथी आए थे और तुम्हारा बेचा हुआ सोना नकली था और इसी बात को लेकर बहस होने लगी और आसपास के लोग इक्कठा होने लगे वहा भारी मात्रा में भिड़ को देखकर पुलिस ने दुकान मालिक प्रदीप सेठ से पूछा तो यह मामला सामने आया और पुलिस ने दुकानदार के मोबाइल से फोटो हटवा दिया बोले ऐसे कैसे कह सकते है की यही गिरोह कल के दिन भी आया था कोई प्रूफ है क्या और उल्टा ही दुकानदार को फटकार लगाने लगे लेकिन दुकान मालिक का ये कहना है की यह कोई एक या दो व्यक्ति का कार्य नही इसके पीछे और भी बड़े गिरोह भी हो सकते है । सेठ का कहना है की इस प्रकार मदद के नाम पर वैपारियो को ठगा जा रहा है ।
और पुलिस इस मामले को लेकर अपराधी सहित दुकानदार को थाने ले गई है और जांच में जुटी है,