जौनपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर की गई मदरसे के छात्रों की दस्तारबंदी


खेतासराय(जौनपुर) : नगर में जश्ने ईद-मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया। आखिरी रात जलसा दस्तारबंदी आयोजित किया गया। जिसमें कुरान और हिफ्ज़ पूरा कर चुके मदरसा अहलेसुन्नत एजाजुल उलूम के 9 छात्रों की दस्तारबंदी की गई। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कस्बे की भव्य सजावट पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
जलसा का आग़ाज़ कारी इमरान साहिब ने कुरान का पाठ करके किया। मौलाना डाक्टर शहरयार रजा तथा मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। साजिद रजा तथा मौलाना हामिद रजा ने नातिया कलाम पेश किया।
इस मौके पर मदरसा अहले सुन्नत एजाजुल उलूम में हिफ़्ज़ पूरी कर चुके क्रमशः हाफिज मोहम्मद सिब्तैन, हाफिज मोहम्मद मेहताब, हाफिज मोहम्मद गुलशाद, हाफिज मोहम्मद अफान, हाफिज मोहम्मद जिशान, हाफिज मोहम्मद शाह आलम, हाफिज मोजक्किर हुसैन, हाफिज मोहम्मद अरबाज, हाफिज मोहम्मद फजल अहमद के सिर पर उस्ताद व आलिमों द्वारा पगड़ी बांध कर दस्तारबंदी की गई।
जलसे का संचालन किस्मतुल्लाह सिकंदरपुरी ने किया। कार्यक्रम संयोजक सैयद ताहिर ने सभी अंजुमनों तथा प्रशासन का सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सी ओ चोब सिंह , एस डी एम अंकित कुमार थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह चक्रमण करते रहे।