जौनपुर /उत्तर प्रदेश – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर मतगणना के लिए पास बनवाने में कोविड जांच की अनिवार्यता से लोगों की भारी भीड़ देखी गई । जिससे अस्पताल में सामाजिक दूरी का नियम फेल होता दिखा और प्रशासन भी पूरी तरह लाचार नजर आया। जबकि शाहगंज कस्बे में करोना का संक्रमण धीरे-धीरे पांव पसारता नजर आ रहा है । जिसस कस्बे के लोग काफी भयभीत हैं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। उसके बाद अस्पताल में इस तरह की भीड़ का दबाव । जबकि सरकार स्वास्थ्य पर तमाम संसाधनों को बढ़ाने की बात कर रही है लेकिन अस्पतालों की दुर्दशा देखकर ऐसा लगता है कि सरकार की सारी योजनाएं पूर्णता विफल है ।ना दवा ! ना आक्सीजन ! ना ही कोई कायदे की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था । उसी भीड़ में बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए खड़े दिखे ,उसी में नौजवान जांच के लिए खड़े दिखे ,उसी में बीमार भी दिखे और गंभीर हालत से तड़पते लोग भी ।और डॉक्टर हैं कि लाख मिन्नतो के बाद भी मरीज देखने को तैयार नहीं चाहे मरीज मर ही क्यों न जाए । ऐसी 1- 2 घटनाएं अस्पताल परिसर में हो भी चुकी है उसके बाद भी सरकार और प्रशासन मूर्ख मूकदर्शक बना है।