जौनपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन


शाहगंज(जौनपुर): सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आजमगढ़ मार्ग स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी समेत जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 57 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मौके पर महज 12 प्रार्थना पत्रों का ही निस्तारण किया जा सका। शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। जानकारी के अभाव में जनता दिवस पर नहीं पहुंच पायी। प्रशासन के स्तर पर इसकी सूचना नहीं दी गयी थी।
नई सब्जी मंडी में दुकान लगा कर रोजी रोटी चला रहे बदरुद्दीन पुत्र मो इस्हाक ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे कहा है कि प्रार्थी की दुकान मंडी में है। दुकान के सामने शम्सुद्दीन व उनके पुत्रों द्वारा जबरन दुकान लगाया जा रहा है इसकी शिकायत मंडी सचिव इंस्पेक्टर व एसडीएम से कई बार किया गया। लेकिन प्रार्थी को न्याय नहीं मिल रहा। न्याय की गुहार लगायी है। यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लि लखनऊ के प्रतिनिधि बेचन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक दे डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की। पत्रक में कहा गया है कि रवि फसल दलहन तिलहन आलू आदि की बुआई प्रारम्भ हो चुका है। परंतु उर्वरक नदारद है। साधन सरकारी समिति के कर्मचारी हडताल पर है। वहीं खुले बाजार में डीएपी चौदह सौ रुपए प्रति बोरी बिक्री की जा रही है। लिहाजा कालाबाजारी बंद करा किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती तारा तिवारी ने ज्ञापन दिया कि रामनगर अर्सिया बिलवाई नौ किलो मीटर मार्ग निर्माण कार्य चल रहा है। तीन किलोमीटर मार्ग तोड़कर ठेकेदार पन्द्रह दिनों से लापता हैं। जिसके चलते आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान एसपी सिटी डा संजय कुमार, सीएमओ लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार, तहसीलदार पवन कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, मंडी सचिव गुलाब सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारुकी समेत सभी थानाध्यक्ष राजस्व कर्मी मौजूद रहे।