जौनपुर : नो बिल नो पेमेंट पर कैंटीन संचालक पर चेयरमैन ने किया 10 हजार का जुर्माना



शाहगंज(जौनपुर) : रेल यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने गुरुवार को स्थानीय रेलवे-स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। कैंटीन, भोजनालय समेत स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा देख नाराजगी व्यक्त की। मातहतों से एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
दोपहर 12 बजे पहुंचे चेयरमैन श्री रत्न ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर स्थानीय जिम्मेदारों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद स्टेशन पर बैठे यात्रियों से सफाई आदि के बाबत पूछताछ की। स्टेशन पर स्थित कैंटीन पर पहुंचे जहां पानी खरीद रहे यात्री को कैंटीन संचालक द्वारा बिल न देने पर “नो बिल नो पेमेंट” के तहत दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया,
वहीं आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भोजनालय में दो गैस सिलेंडर बाहर रखा देख भड़क गए। भोजनालय पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। समिति ने अध्यक्ष ने निर्माण विभाग को हिदायत दी कि स्टेशन के मुख्य द्वार की जर्जर सड़क और प्लेटफार्म पर हुए गड्ढे को एक सप्ताह के भीतर सही करके उसकी रिपोर्ट भेजें। प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए पंखों की संख्या कम होने पर 12 अदद पंखे, 24 अदद बेंच और तीस स्थानों पर लाइट की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यात्री जब ट्रेन पर सवार होने को होते हैं तो उनकी निगाह नीचे नहीं ट्रेन की बोगी पर होती है जो टूटे फर्श पर गिरकर घायल होते हैं। ऐसी दशा में प्लेटफार्म की फर्श पर गड्ढे और ठोकर को 15 दिन के भीतर सही कराया जाए।
समाजसेवी प्रशांत अग्रहरि, भाजपा के युवा नेता देवी प्रसाद चौरसिया आदि ने प्रमुख गाड़ियों के ठहराव, यात्री किराए में वृद्धि, रोडवेज स्थित क्रासिंग पर अंडर पास, चार वर्ष से बंद पड़ी फैजाबाद वाराणसी पैसेंजर ट्रेन की सेवा बहाल करने आदि के बाबत ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह, स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र यादव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश शोध प्रमुख डाॅ. अभिषेक रावत, अनिल मोदनवाल, विकास गुप्ता रिंकू आदि रहे।