शाहगंज तहसील के एफसीआई गोदाम पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने छापा मारा । जिसमें मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जिससे वहां एफसीआई के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया पूछताछ की कार्रवाई लगभग 5 घंटे चली। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता पर के नाम पर धन उगाही किए जाने की शिकायत मिली थी ।सूत्रों का कहना है कि यह शिकायत किसी चावल मिल के मिलर द्वारा की गई थी ।जिस के क्रम में सीबीआई की टीम ने छापे की कार्रवाई की शाहगंज थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ स्थित रेलवे फाटक के समीप केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम में भारतीय खाद्य निगम अपने अनाज को रखता है वहीं कैंपस में ही विभागीय ऑफिस भी मौजूद है जिस में तैनात कर्मचारियों के संबंध में सीबीआई को शिकायत मिली कि लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता पर के नाम पर अच्छी खासी रकम की वसूली की जा रही है इस शिकायत पर सीबीआई की टीम ने बृहस्पतिवार को छापे की कार्रवाई की जिसमें मौके पर तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया टीम में शामिल सदस्यों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया एफसीआई से जुड़े अधिकारियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया शाहगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि सीबीआई के आने की जानकारी मिली है टीम में शामिल सदस्य एफसीआई गोडाउन में जांच करने गए हैं वहां किस मामले में जांच कर रहे हैं या जानकारी नहीं।