जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली के तहसील के पीछे स्थित सब्जी मंडी में आज दो समुदाय के दो व्यापारियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था। वहाँ से ऋषभ(26) जी जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक है कल हुई दुखद घटना को लेकर जिसमे भारत के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए थे उन्ही को श्रद्धांजलि देने को लेकर एक कैंडल मार्च की योजना के तहत लोगो से संपर्क करने के लिए जा रहे थे।जिन्हें पहले से घात लगाए अन्य समुदाय के लोगो ने घेर लिए और उनपर लाठी डंडो से व धार दार हथियारों से प्रहार करने लगे। इसी बीच वहा विवाद कर रहे लोगो का ध्यान ऋषभ जी पर गया उन्हें बचाने को लेकर स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी। दोनो समुदायों में जम कर मारपीट हुई जिसमें सात लोग घायल हो गए। इसकी गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिया है। क्षेत्र में कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है। शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं। हालांकि स्कूल, कॉलेज खुले हैं, लेकिन बाजार के अंदर आने वालों को बाहर से ही भेज दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा राजा आज सुबह स्कूल जा रहा था। उसका आरोप है कि स्कूल के पास मुंह बांधे कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटने लगे। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो वे सब्जी मंडी में दूसरे समुदाय के व्यवसायी के घर पूछताछ के लिए पहुंच गए। जहां किसी बात को लेकर उनमें मारपीट हो गई।
बता दें कि जिले के मछलीशहर कोतवाली के कस्बे में वाहन खड़ी करने के विवाद में हुई मारपीट,इस दौरान दोनों समुदाय से सरजू देवी(70) पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद्र, ऋषभ(26), सरवर राइन(40) पुत्र सिद्दीक, मो. इदरीश(67) पुत्र सलामत, रोहित भोज्यवाल(21) पुत्र हरिश्चंद्र, राजा(19) पुत्र संजय गुता और सरिता देवी(35) पत्नी संजय कुमार लोग घायल हो गए।
सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सरिता देवी को हालत गंभीर देख रेफर किया गया है। इस घटना में मौके पर गए आरएसएस के नगर प्रचारक ऋषभ को चोट लगने की जानकारी होने पर स्वयंसेवक भी एकत्रित हो गए।
सवांददाता”: कमल कुमार मौर्य