जौनपुर: बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड’ से सम्मानित हुए बृजेश कुमार पाठक ,बढ़ाया जिले का मान


बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल शाहगंज जौनपुर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे बृजेश कुमार पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सिंघानिया क्वेस्ट ने बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया है। बृजेश कुमार पाठक जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं। यह सम्मान प्राप्त कर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। यह सम्मान समारोह होटल रेनेसां, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया था, इस समारोह में भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रिंसिपल ने भाग लिया था। बृजेश कुमार पाठक ने बताया कि किस प्रकार से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के द्वारा आदर्श शिक्षा व्यवस्था को स्थापित किया जाए जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सके,इस सम्मान को प्राप्त करने से पहले भी बृजेश कुमार पाठक को अनेक प्रकार के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है ,अब तक लगभग 150 से अधिक सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान बृजेश कुमार पाठक की शिक्षा के प्रति निष्ठा उनकी कार्य क्षमता , 21वीं सदी के कौशल को बढ़ावा देने, हर समय कुछ नया करने की कार्य कुशलता तथा उनके अंदर नेतृत्व की विलक्षण क्षमता को देखते हुए होटल रेनेसां,लखनऊ में एक भव्य समारोह में उन्हे बेस्ट प्रिंसिपल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । बृजेश कुमार पाठक को सम्मान प्राप्त करने पर ,श्रद्धास्पद श्री रामायुग पाठक, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनीता सिंह ,अनुराग त्रिपाठी (सेक्रेटरी सीबीएसई) ,मोनिका कपूर (फाउंडर एंड सीईओ फार्मर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीएसई), उपस्थित रहे।