जौनपुर :चितरसारी गांव मे पड़ोस क़े घऱ मे युवक की फंदे से लटकती मिली लाश, युवक क़े भाई ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर :घर में युवक की फंदे से लटकती मिली लाश,हत्या की आशंका
चित्र सारी निवासी किशन मौर्य के उसके ही घर से कुछ दूरी पर लाल जी मौर्य के घर के कमरे में रस्सी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली है युवक क़े भाई ने हत्या करके लाश को रस्सी से लटकाने का आरोप लगाया है।
शकरमण्डी थाना छेत्र क़े चित्र सारी निवासी कन्हैया लाल मौर्य पुत्र रामबचन मौर्य ने आरोप लगाया है कि मेरा भाई किशन मौर्य उर्फ़ मोनू को गांव क़े ही अखिलेश मौर्य ने सत्रह अप्रैल को अपनी पुत्री की बीमारी का बहाना बनाकर रात ग्यारह बजे अपने घऱ पर बुलाया था और अपनी पुत्री और पत्नी क़े साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या करके उसकी लाश को अपने ही घऱ मे रस्सी क़े सहारे लटका दिया। मृतक क़े परिजनों का पुलिस पर आरोप लगया की पुलिस भोर मे मृतक क़े परिजनों को बिना सुचना दिए लाश को उठा ले गयी क्या पुलिस कुछ कदम की दुरी पर मृतक क़े परिजनों को सूचित नहीं कर सकती थी।पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया।