जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुर खुर्द गांव के समीप हाइवे पर निर्माण कम्पनी द्वारा रखें मिट्टी के ढुहे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गई वही दूसरा साथी अस्पताल में जीवन मृत्यु से जूझ रहा है।
बदलापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव निवासी 35 वर्षीय आशुतोष मिश्र पल्सर बाइक से रात्रि करीब 12 बजे बदलापुर से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। बाइक के पीछे उसी गांव निवासी 32 वर्षीय विकास मिश्र भी बैठे थे। बाइक सवार थाना क्षेत्र के महिमापुर खुर्द गांव के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्थित एक ढाबे के पास पहुंचे ही थे तभी सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा सड़क पर अवरोधक के रूप में रखे मिट्टी के ढूह से टकराकर कई फुट ऊपर जा गिरे। घटना के बाद मौके पर ही बाइक चालक आशुतोष की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मियों ने घायल को बक्शा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां स्वास्थ्य टीम ने बेहतर उपचार हेतु रात्रि में ही जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए युवक के पास से मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को गंभीर अवस्था में बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।