जौनपुर :हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार सेंकन्डों में हुआ जलकर खाक


शाहगंज(जौनपुर): सरपतहां थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास बीती रात एक भयानक हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार युवक धू धूकर जल उठा। बाइक से घर लौटते वक्त 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार युवक की बाइक पर आ गिरा और बाइक समेत युवक सेंकन्डों में आग के गोले में तब्दील हो गया। इस दर्दनाक मंजर को देख लोग सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अमावा खुर्द गांव का रहने वाला शिवकुमार (38) पुत्र रामरतन बारी शाहगंज में रोडवेज पर शाही सत्कार होटल चलाता था। गुरुवार रात वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में रात करीब 10 बजे सराय मोहिउद्दीनपुर- पट्टी नरेंद्रपुर रोड पर मुस्तफाबाद गांव के पास अचानक हाईटेंशन तार टूटकर उसकी बाइक पर जा गिरा। करेंट की चपेट में आने से वो छटपटाने और चीखने लगा। जब तक आस पास के लोग पहुंचते, तब तक युवक और उसकी बाइक आग का गोला बन गई। लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी लेकिन सप्लाई बंद होने में लगभग 10 मिनट लग गए। इतनी देर में युवक की मौत हो गई और बाइक पूरी तरह जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
हादसे की जानकारी होने के बाद शिवकुमार के परिवार पर पहाड़ सा टूट गया। शिवकुमार के परिवार में उसकी पत्नी, 2 छोटी बेटियां और एक बेटा है। शिवकुमार अपने माता पिता की इकलौती संतान था और उसके माता पिता पहले ही चल बसे थे। फिलहाल पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।