जौनपुर : शाहगंज में दुस्साहसिक वारदात, बदमाशों ने पत्रकार को दिनदहाड़े गोलियों से भूना



सोमवार की सुबह शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाज़ार में बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए अपने घर निकले पत्रकार को असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना से क्षेत्र सहित पूरे जनपद में हड़कम्प मच गया।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद निवासी 48 वर्षीय आसुतोष श्रीवास्तव पेशे से पत्रकार थे और अपना एक न्यूज़ पोर्टल भी चलाते थे।बहुत बार इन्होंने भू माफियाओं के बारे लिखा था और अक्सर ट्वीटर(x) के माध्यम से शासन और प्राशासन तक अवैध कामों को लेकर ट्वीट भी किया करते थे।जिससे उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी थी।धमकियों से सहमे मृतक पत्रकार ने प्रशासन को अवगत कराते हुए सुरक्षा की भी मांग की थी।जिसे अमली जामा नही पहनाया जा सका।
सोमवार की आशुतोष श्रीवास्तव अपने बुलेट बाइक से घर से कहीं जाने के लिए निकले थे।अभी घर थोड़ी ही दूर इमरानगंज में पास पहुंचे ही थे की एक बाइक पर सवार बदमाशों ने बाइक को ओवर टेक करते हुए पत्रकार को रोक सरेराह असलहे से ताबतोड़ सीने पर गोलियां बरसाकर अधमरा कर दिया।कहा जाता है गोली मारने के बाद बदमाश गालियां देते हुए फरार हो गए।गोली चलने की घटना से इमरानगंज बाज़ार की सारी दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयी।किसी तरह गोलियों से छलनी पत्रकार राजकीय पुरूष चिकित्सालय लाया गया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना और मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को शव लें जाने से रोक दिया।मामला पत्रकार से जुड़ा देख पुलिस के भी हाथपांव फूल गए और थोड़ी ही देर में शाहगंज सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स सहित अन्य थानों की भी फोर्स मौके पर पहुंच गई।तब ग्रामीणों पर कोई असर नही हुआ।इतने में शाहगंज विधायक रमेश सिंह और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह सहित पुलिस कप्तान अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने के बाद परिजन माने और पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेजा जा सका।हमलावरों और हत्या के कारणों का पता नही चल सका था।