जौनपुर: बकाया वेतन न मिलने से नाराज होकर संविदा कर्मी कार्य बहिष्कार कर किए हड़ताल
शाहगंज(जौनपुर): विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय पर गुरुवार को बकाया वेतन न मिलने से नाराज होकर संविदा कर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गये। जिससे आमजनों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर के कई क्षेत्रों में फाल्ट होने की वजह से लगभग 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिसे बनाने के लिए संविदाकर्मियों ने हाथ खड़े कर दिए जिस कारण आमजनों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।विद्युत संविदा मजदूर संगठन के मंडल सचिव संजय मौर्य ने बताया कि संविदा कर्मियों को छह माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। संविदा कर्मियों की मुख्यत: मांग थी कि बकाये वेतन का भुगतान, कर्मियों का वेतन महीने के पहले सप्ताह मिलना सुनिश्चित हो, कर्मियों को इपीएफ, इएसआई और परिचय पत्र दिया जाए, संविदा कर्मियों का पोर्टल पर नाम अंकित किया जाए। इस बाबत संविदा कर्मियों ने अनेकों बार अधिशासी अभियंता व बेसिल कंपनी के अधिकारियों को पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण के 24 घण्टे का समय दिया गया था। बावजूद इसके हमारी समस्या जस-की तस बनी है। इसलिए मजबूरन कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ा। कार्य बहिष्कार करने वालों में विकास चौरसिया, रविन्द्र मौर्य, सियाराम, प्रदीप, मान बहादुर, शिवेंद्र, प्रमोद, राहुल, सचिन, शिव शंकर, अरविंद, राधेश्याम, रामजीत आदि रहे।