जौनपुर:पुलिस की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन


जौनपुर: शुक्रवार बदलापुर तहसील परिसर में महराजगंज थाना अध्यक्ष व राजाबाजार चौकी इंचार्ज की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध हिन्दू युवा वाहिनी के कार्य कर्ताओं ने एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन क्षेत्राधिकारी के अनुपस्थिति में पुलिस अधी क्षक के निर्देश पर बदलापुर कोतवाल ने प्राप्त किया। जौनपुर जिले भर में यही समस्या बनी हुई है। पुलिस जौनपुर जिले में मनमानी हो गई अपने कर्तव्य को भूल कर शोषण कर रही है। यही कारण है। जिले में अनेक घटनाएं हो रही हैं फरवरी माह अनेक घटनाएं हुई हैं । सिटी स्टेशन सभासद बाला यादव महाराजगंज थाना अंतर्गत डेल्हूपुर काजल मौर्य मड़ियाहूं थाना अंतर्गत लालजी गौतम सोंधी शाहगंज ब्लॉक मखमेलपुर प्रधान राजकुमार यादव खुटहन थाना अंतर्गत सौरिया गांव शिक्षिका को गोली मारी गई इसी थाना अंतर्गत जगदीशपुर (कुतबी) सत्य प्रकाश मिश्रा गोली मारी गई बक्सा थाने के अंदर किशन यादव फरवरी माह में अपराध में बाढ़ सी आ गई है ।10 अक्टूबर 2020 सदर तहसील के नायब तहसीलदार को थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर ने कुर्सी से उतारने की बात कही थी इस जिले में आम जनता की बात छोड़िए नायब तहसीलदार सदर को थाना दिवस प्रभारी को भी नहीं बक्शे ।जौनपुर जिले की पुलिस नाकाम साबित हो रही है शासन की मंशा के अनुरूप काम नहीं कर रही है ।बीजेपी सरकार के ऊपर सवाल खड़ा कर रही पुलिस अपनी कार्यप्रणाली सुधार नहीं लाती तो इस जिले में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा वहीं विपक्ष इन सब मुद्दा लेकर सवाल करती नजर आ रही। ज्ञापन में मांग की है। कि असहाय गरीब निरीह लोगों की सुनवाई हो रही। यह समस्या महाराजगंज थाना से लेकर चौकी इंचार्ज राजाबाजार अधिक है।थाने व चौकी पर जाने पर इन्हें अपमानित किया जाता है।ऐसी स्थिति में उन्हें निर्देशित किया जाय कि आम आवाम से ऐसा व्यवहार न करे।जिसको ज्ञापन प्राप्त अधिकारी ने सम्बंधित तक पहुचाये जाने का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद शर्मा अनामिका पांडे शिवम अस्थाना नीरज सिंह रोहित सिंह सहित भारी संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के लोग उपस्थित रहे: