जौनपुर: पत्रकारों में पत्रकार की हत्या को लेकर आक्रोश,सीबीआई जांच की हुई मांग


जौनपुर। जनपद प्रतापगढ़ में शराब माफियाओं द्वारा की गई पत्रकार की हत्या से पत्रकार आक्रोशित है। पत्रकारों ने मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और एक करोड़ की आर्थिक सहायता, घटना की सीबीआई जांच की मांग और मृतक पत्रकार के आश्रित को नौकरी देने की मांग किया। यदि जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ा नहीं गया तो पत्रकार सड़क पर आन्दोलन को विवश होगा। टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने विगत दिवस प्रतापगढ़ के शराब माफियाओ के खिलाफ खबर चलाया जिसके बाद माफिया पत्रकार से नाराज हो गये इसकी शिकायत 12 जून को एडीजी प्रयागराज से सुलभ श्रीवास्तव ने करते हुए अपने और परिवार के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया था। सुलभ श्रीवास्तव द्वारा सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद ही दूसरे दिन 13 जून को कटरा राॅड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पत्रकार की लाश मिली । पत्रकार के हत्या को चतुर्थ स्तम्भ पर हमला माना जा रहा है। इस घटना को लेकर पत्रकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया और मांग किया कि घटना की सीबीआई जांच करायी जाय तथा मृतक पत्रकार के आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के साथ ही एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिया जाय। ज्ञापन दते समय लोलारक दुबे, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, अजीत सिंह,जावेदअहमद, विद्याधर राय, अजीत गिरी,हसनैन कमर दीपू,सुधाकर शुक्ला, मंगला तिवारी, अब्बास अहमद, शशि कान्त मौर्य, राज सैनी, ईशू सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।