आज 5 अगस्त को वार्ड नं0 32 देवचन्दपुर के मोहल्ला लखनपुर में अन्न महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर लखनपुर के सैकड़ो रासन कार्ड धारक कोटेदार साहब लाल सोनकर के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान पर पहुचे,वहा पर जन प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप कुमार मौर्य,सुभाष मौर्य,सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में गुलजार अहमद,रियाज,नुरूद्दीन ,असफाक अहमद एवं इस क्षेत्र के लेखपाल अनुराग सिंह भी उपस्थित हुए ।सभी राशन कार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से गल्ला दिया गया गल्ला देने के पशचात नाश्ता भी कराया गया।इस बार गल्ला सरकारी झोले में भरकर दिया गया।
जौनपुर :- लखनपुर में अन्न महोत्सव के दिन एकत्रित हुए लगभग समस्त राशनकार्ड कार्ड धारक।
