जौनपुर:अभिकर्ता महा सम्मेलन में अपनी मांगो को लेकर केन्द्र सरकार को अभिकर्ताओं ने घेरा


शाहगंज(जौनपुर)
सोमवार को नगर के ऐराकियाना मोहल्ला स्थित दि ग्रेण्ड लाॅन में अभिकर्ता महा सम्मेलन का आयोजन किया गया । लाईफ इन्श्योरेन्स एजेंट्स फेडरेशन आफ इण्डिया की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता से पहुंचे (लियाफी) के राष्ट्रीय महासचिव श्यामल चक्रवर्ती का स्वागत किया गया । सम्मेलन में सैकड़ो अभिकर्ता कार्यक्रम में पहुंचकर बढ चढ कर हिस्सा लिया । मीडिया से बातचीत के दौरान ( लियाफी) के राष्ट्रीय महासचिव श्यामल चक्रवर्ती ने कहा कि आज के समय बीमा क्षेत्रों में अभिकर्ताओं पर जो संकट आया हैं एजेंट्स निराश हैं आनें वाले समय लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे,अभिकर्ताओं
के परिवार का पालन-पोषण कैसें किया जायेगा । इस संकट से अभिकर्ता कैसे निकल पायेंगे इसी सब को लेकर अभिकर्ता महा सम्मेलन रखा गया है । आज अभिकर्ताओं को संदेश दिया जायेगा ।
सम्मलेन में अभिकर्ताओं ने बीमा धारकों की पॉलिसियों में बोनस वृद्धि किए जाने, पॉलिसीधारक द्वारा अपनी पॉलिसी पर लिए ऋण की ब्याज कम करने, पॉलिसी पर वर्तमान में थोपे गए जीएसटी को वापस लेने, परिपक्वता दावा राशि से काटे गए टीडीएस को बंद कर वापस करने की मांग केन्द्र सरकार व वित्त मंत्री से किया ।कार्यक्रम का संचालन वाराणसी मण्डल के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया ।
इस मौके पर के.के भट्टाचार्य,
रमेश गिरि, दिलीप अग्रहरि, वीरेन्द्र प्रताप, रुपेश जायसवाल, विद्यासागर यादव,दुर्गा प्रसाद, चन्द्र प्रताप, विनय वर्मा, संतोष सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।