जौनपुर: अधिवक्ता संघ चुनाव में फर्जीवाडा सामने आने पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा


शाहगंज(जौनपुर):शाहगंज तहसील में चल रहे अधिवक्ता संघ चुनाव में चुनावी गहमागहमी में फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर पूरे अधिवक्ताओं में रोष देखने को मिला ।अधिवक्ता संघ शाहगंज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महामंत्री व सदस्य पद के चुनाव होने की प्रक्रिया चल रही थी इसी बीच जब वोटों की गिनती होना शुरू होने वाला ही था की पता चला की कुल टोटल वोट जो पोल हुए हैं 209 हो गए जबकि दो अधिवक्ता बीमारी की वजह से आने में असमर्थ है जब अधिवक्ताओं ने इसकी जांच पड़ताल की तो बात सामने आया है कि फोन के माध्यम से उनका वोट डाल दिया गया जो अधिवक्ताओं के कथन अनुसार विधि विरुद्ध है यह सही नहीं है यह एक फर्जीवाड़ा है अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा यह चुनाव अधिकारियों द्वारा मिलीभगत है जो किसी भी मनमाने रवैए को मनवाना चाहते है अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव अधिकारी हमेशा अपनी बातों को मनमाने ढंग से मंनवाना चाहते हैं जो सही नहीं है वहीं प्रत्याशियों ने रिवोटिंग के मांग को लेकर जिद पर अड़े हैं साथ ही में लोगों ने चुनाव अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । मुख्य चुनाव अधिकारी लालता प्रसाद यादव, धर्मेंद्र यादव, दुर्गा यादव , आसिफ आदि मौजुद रहे। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस को बुलाया गया स्थित कंट्रोल हुई और निर्णय लिया गया की अधिवक्ता संघ चुनाव को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।