जौनपुर:एम्बुलेंस चालकों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए किया कार्यबहिष्कार
क्या है एम्बुलेंस चालकों की मांगे
1-ए एल एम एम्बुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कम्पनी बदलने पर कर्मचारियों का ना बदला जाय।
2-ए अल एम एम्बुलेंस कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्ति दी जाय।
2-कोराना काल में शहीद हुए कर्मचारियों को पचास लाख सरकारी सहायता दिया जाय,
3- सभी एम्बुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन किया जाय।
4- कर्मचारियों से डी डी ना ली जाय ।
अपनी इन्हीं मांगो के लेकर कर्मचारियों ने तेईस से पच्चीस जुलाई तक शांतिपूर्वक धरना दिया और उनकी मांगे पूरी न होने से उन्होंने पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया है जिसके तहत सभी एम्बुलेंस चालक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निकट मैदान में सभी एम्बुलेंस खड़ी कर धरने पर बैठ गए है जिससे जौनपुर में सरकारी एम्बुलेंस के लिए मरीजों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।