अध्यक्ष डॉ अनिल दुबे
बदलापुर/जौनपुर क्षेत्र बदलापुर तहसील का मामला हिन्दु युवा वाहिनी जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल दुबे व जिला संयोजक के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल अपर पुलिस अधीक्षक नगर से मिला,उनकी कार्यप्रणाली से नाखुश पदाधिकारी उनके उपरांत पुलिस अधीक्षक से मिले व जनपद के कुछ थानों के ढीले रवैय्ये मनमानी कार्यो से अवगत कराया।
पदाधिकारियों ने मुलाकात कर थाना जफराबाद,लाइन बाज़ार,खुटहन व शाहगंज द्वारा जनता के कामों को सही ढंग से ना करने की बात कही जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तत्काल मामलों में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
खुटहन थाना क्षेत्र के सियरावासी ग्राम निवासी राजकुमार तिवारी (हियुवा बदलापुर ब्लाक उपाध्यक्ष) की पत्नी के साथ हुए छेड़खानी व मारपीट के बाद पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के आक्रोश में पुनः दो बार दरवाज़े पर आकर राजकुमारऔर उनके परिवार के साथ मार पीट व वाहन में तोड़फोड़ करने के मामले को संज्ञान में लेकर कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया।
शाहगंज हिंयुवा नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि पर हुए हमले पर आवश्यक कार्यवाही न करने के कारण कोतवाल को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया वहीं लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित भड़सरा गांव निवासी ठीकेदार द्वारा मजदूर की मजदूरी ना देने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए तत्काल लाइन बाजार थाना प्रभारी को मजदूर की मजदूरी दिलवाने के आदेश दिया।
उक्त अवसर पर जिला मंत्री/प्रभारी बदलापुर कुलदीप सिंह,बदलपुर तहसील अध्यक्ष अखण्ड सिंह,अमृतेश शर्मा,सत्यम सिंह,रितेश उपाध्याय, विनय तिवारी ,प्रमोद शर्मा सहित हियुवा के दर्ज़नो पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ